डौंडी तहसील के ग्राम पंचायत काड़े में बीती रात तिलक राम साहू के घर तेंदुआ ने दस्तक देकर उनके बाड़ा में बंधे एक बछड़े को शिकार करते गले को पकड़ लिया। जिससे बछड़े के गर्दन में चोट के गहरे निशान हो गए, बछड़े की जोर आवाज को सुनकर तिलक राम साहू बछड़े की ओर गया तो तेंदुआ भाग गया।