Trending Nowदेश दुनिया

उपचुनाव रिजल्ट: बंगाल में बाबुल सुप्रियो आगे, आसनसोल लोकसभा सीट पर देश की नजर

देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. रुझानों के बाद दोपहर तक प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर तस्वीर साफ हो जाएंगी. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट, बालीगंज विधानसभा सीट के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट शामिल है. इन सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. पहले राउंड के बाद टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल पीछे हो गई हैं.

Share This: