बेंगलुरु में भारी बारिश से निर्माणाधीन इमारत ढही: 20 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, 14 को बचाया गया और 5 अभी भी लापता
नई दिल्ली। भारी बारिश के बीच बेंगलुरु में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है। मलबे के नीचे 20 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। उनमें से एक की मौत हो गई, 14 को बचाया गया और 5 अभी भी लापता हैं। यह घटना बेंगलुरु पूर्व के होरमावु अगरा इलाके में हुई और मजदूरों की तलाश के लिए आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं।
अग्निशमन और आपातकालीन विभाग की दो बचाव वैन को बचाव कार्य में लगाया गया है। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना ऐसे समय हुई जब शहर में भारी बारिश हो रही है।
मलबे के नीचे आए कई लोग
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “इमारत के अंदर 17 लोगों के फंसे होने की आशंका है और अन्य एजेंसियों की मदद से समन्वित प्रयास में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।” वहीं अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पूरी इमारत ढह गई जिसके बाद लोग नीचे फंस गए।
बचावकर्मियों ने नौका की मदद से लोगों को निकाला बाहर
इस बीच उत्तर बेंगलुरु को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है क्योंकि यलहंका में और आसपास के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। यलहंका के केंद्रीय विहार में कमर तक पूरा पानी भरा हुआ है। बता दें कि मदद के लिए बचावकर्मियों जुटे हैं, बचावकर्मियों ने लोगों को नौका की मदद से बाहर निकाला।