Trending Nowशहर एवं राज्य

BUDGET 2025 PC : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पर की प्रेस कांफ्रेंस, बताया लोकतंत्र को प्राथमिकता देने वाला बजट

BUDGET 2025 PC: Chhattisgarh Finance Minister OP Chaudhary held a press conference on the budget, said that it is a budget that gives priority to democracy.

रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यह बजट लोकतंत्र को प्राथमिकता देने वाला और भारतीय समाज को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है। उन्होंने भारत की औसत आयु 29 वर्ष बताते हुए कहा कि भारतीय युवा वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं और यह बजट इस दिशा में सहायक साबित होगा।

मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स को राहत

वित्त मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की है, खासकर मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आयकर में 10 लाख से 12 लाख रुपये तक की छूट दी गई है, जिससे करदाताओं को राहत मिलेगी। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारियों को 75 लाख रुपये तक की छूट का ऐलान किया गया है।

इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी छूट

ओपी चौधरी ने कहा कि अब तक के इतिहास में इतनी बड़ी छूट कभी नहीं दी गई थी, और इसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। इस कदम से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का फायदा भारतीय नागरिकों को होगा।

किसानों के लिए बड़े ऐलान

भारत एक कृषि प्रधान देश है और बजट में किसानों के लिए भी बड़ी घोषणाएं की गई हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे 7.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही, एक करोड़ डी-वर्कर्स को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाएगी।

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य

वित्त मंत्री ने बजट को भारत के आर्थिक भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए तीन प्रमुख आधार—डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) और डिमांड (मांग)—पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

‘GYAN’ सूत्र की परिकल्पना

ओपी चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार का उद्देश्य हर नागरिक की समृद्धि सुनिश्चित करना है और इसी सोच के तहत इस बजट में ‘GYAN’ (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी शक्ति) सूत्र को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जब भारत विकसित होगा, तो अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी वंचित नहीं रहेगा।

छत्तीसगढ़ में सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देने की योजना

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सर्विस सेक्टर अपेक्षाकृत कमजोर है और इसे बढ़ावा देने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यटन क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का लाभ छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा। इसके अलावा, इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: