Trending Nowशहर एवं राज्य

BUDGET 2025 LIVE : निर्मला सीतारमण की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पर संजय झा हुए खुश, जानिए क्या कहा …

BUDGET 2025 LIVE: Sanjay Jha happy with Nirmala Sitharaman’s Madhubani painting saree, know what he said…

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करने के दौरान मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी, जिसे लेकर जदयू नेता संजय कुमार झा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “मैं पूरे बिहार और मिथिला की ओर से उनका धन्यवाद करता हूं।”

संजय झा ने जताया आभार –

संजय झा ने कहा, “जब उन्हें यह साड़ी गिफ्ट की गई थी, मैं वहां मौजूद था। आज उन्हें इसे पहनते देखना गर्व की बात है। इससे बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को पहचान मिलेगी।”

मधुबनी पेंटिंग की खासियत –

बिहार की पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग अपनी जटिल कलाकारी और सांस्कृतिक महत्व के लिए जानी जाती है। इस कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। वित्त मंत्री द्वारा इस साड़ी को पहनना इस कला को प्रोत्साहित करने का एक मजबूत संदेश माना जा रहा है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: