Trending Nowशहर एवं राज्य

BSF JAWAN NOT RELEASED : दो फ्लैग मीटिंग बेअसर, पाक ने अब तक नहीं लौटाया हिरासत में लिए गए BSF जवान को …

BSF JAWAN NOT RELEASED : Two flag meetings ineffective, Pakistan has not yet returned the detained BSF jawan…

नई दिल्ली/अमृतसर, 25 अप्रैल 2025. BSF JAWAN NOT RELEASED सीमा पर तनाव की स्थिति तब और गहरा गई जब पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान को दो दिन बाद भी रिहा नहीं किया। यह जवान, कांस्टेबल पीके सिंह, गलती से फिरोजपुर सेक्टर में जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे, जहां उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया गया।

बीएसएफ अधिकारियों की ओर से दो फ्लैग मीटिंग आयोजित की गईं – एक बुधवार शाम और दूसरी गुरुवार सुबह 11 बजे। पहली फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स ने कहा कि रिहाई के लिए उन्हें “उच्च अधिकारियों से परामर्श” की आवश्यकता है, जबकि दूसरी मीटिंग में वे उपस्थित ही नहीं हुए।

BSF JAWAN NOT RELEASED इस रवैये से भारत में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, “फ्लैग मीटिंग्स का उद्देश्य आपसी समझ और विश्वास को बनाए रखना होता है। पाकिस्तान का इस तरह मीटिंग में न आना एक गैर-पेशेवर और असामान्य व्यवहार है।”

BSF JAWAN NOT RELEASED बीएसएफ जवान पीके सिंह की ड्यूटी के दौरान गलती से सीमा पार चली जाने की पुष्टि खुद पाक मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों से हुई है, जिनमें वह वर्दी, सर्विस राइफल और पानी की बोतल के साथ दिख रहे हैं। इन तस्वीरों से यह भी स्पष्ट होता है कि जवान की आंखों पर पट्टी बांधकर रखा गया है, जो मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

BSF JAWAN NOT RELEASED अब केंद्र सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और जवान की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित करने के लिए सभी कूटनीतिक और सैन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: