BREKING : सत्र का अवसान आज ?, सदन की कार्यसूची से मिले संकेत आज हो सकता है मानसून सत्र का अवसान..

रायपुर। क्या मानसून सत्र का अवसान समय पूर्व आज हो सकता है ? कार्यसूची को देखें तो ऐसे संकेत मिलते हैं। सदन की कार्यवाही प्रतिवेदन में शायद ही कुछ ऐसा हो जो अगले कार्यदिवस के लिए बच गया हो। कार्यसूची में तीन मंत्रियों द्वारा पत्रों का पटल पर रखा जाना,दो ध्यानाकर्षण,लोकलेखा समिति का प्रतिवेदन,पाँच याचिकाओं की प्रस्तुति, एक अतारांकित प्रश्न पर मुद्रित परिवर्तित प्रश्न संख्या पर मंत्री का व्यक्तव्य,तीन विधेयक की पुन:स्थापना के साथ साथ अनुपूरक अनुदान मांग पर चर्चा और मतदान भी आज है। ज़ाहिर है अनुपूरक अनुदान पर चर्चा के बाद स्वीकृति होनी है और फिर मानसून सत्र का अवसान किया जा सकता है। हालाँकि अधिकृत रुप से इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत की व्यवस्था का इंतज़ार करना होगा।