Trending Nowशहर एवं राज्य

Brekig NEWS : युवक—युवतियां करती थीं डिमांड, तो किराना दुकान की आड़ में, शुरु कर दिया हुक्का का कारोबार

भिलाई। छत्तीसगढ़ की Twin City दुर्ग—भिलाई के अंतर्गत सुपेला भिलाई में एक और हुक्का कारोबारी युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। किराए पर किराना दुकान संचालन की आड़ में वह प्रदेश में प्रतिबंधित हुक्का का कारोबार कर रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद से प्रदेशभर में हुक्का कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सघन अभियान चला रखा है।

इस कड़ी में सुपेला पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराना दुकान की आड़ में हुक्का, उसकी तंबाकू व अन्य सामान बेचता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 पैकेट तंबाकू फ्लेवर, पाइप व कोयला आदि जब्त किया है।

सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि खम्हरीया दीनदयाल कम्प्लेक्स में एक व्यक्ति किराए की दुकान लेकर किराना दुकान चलाता है। वह किराना दुकान की आड़ में हुक्का, तम्बाकू व उससे जुड़ा अन्य सामान बेचता है। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करके आरोपी प्रदीप साहू को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दीनदयाल कॉलोनी में पीजी रहकर पढ़ने वाले लड़के व लड़कियों में हुक्का व उसकी सामग्री की अच्छी खासी डिमांड है। इसी डिमांड को देखकर उसने हुक्का का सामान भी रखना शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रदीप साहू के खिलाफ धारा 8, 11 ध्रूमपान निषेद अधिनियम व ध्रुमपान न करने वालों की स्वास्थ्य प्रतिरक्षा निषेद अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: