Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट की बड़ी जीत, भाजपा के कैप्टन को हराया

BREAKING: Wrestler-turned-politician Vinesh Phogat wins big, defeats BJP captain

जींद। हरियाणा विधानसभा चुनाव में चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को हराया है. जींद की जुलाना सीट पर विनेश फोगाट ने कड़ मुकाबले में कैप्टन योगेश बैरागी को मात दी. शुरुआती रुझानों में विनेश पिछड़ गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने रिकवरी की और जीत हासिल की. विनेश फोगाट ने 5761 वोटों से योगेश बैरागी को मात दी और पहली बार विधानसभा पहुंची है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: