Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

BREAKING : सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो लोगों ने की घुसने की कोशिश, गिरफ्तार

BREAKING: Two people tried to enter Salman Khan’s farm house in Panvel, arrested

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को पिछले साल कईं बार लॉरेंस गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके चलते उनकी सिक्योरिटी में काफी इजाफा किया गया था. उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी भी दी गई है. इन सबके बीच बड़ी खबर आ रही है कि सलमान खान के पनवेल के फार्म हाउस पर दो संदिग्ध लोगो ने जबरन घुसने की कोशिश की है. हालांकि दोनों आरोपी फार्म हाउस में घुस पाते उससे पहले ही सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस को दोनों आरिपियों के पास से मिले फर्जी आईडी कार्ड –

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सलमान खान के फॉर्म हाउस के तार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की थी. पुलिस ने ये भी बताया कि जिस समय आरोपियों ने सलमान खान के पनवेल के फॉर्म हाउस में घुसने की कोशिश की उस दौरान एक्टर वहां मौजूद नहीं थे. फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.दोनो की गतिविधियां संदिग्ध हैं लेकिन पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया है. वहीं पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से फर्जी ID कार्ड भी मिले हैं हालांकि उनके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कईं धाराओं में किया केस दर्ज –

पुलिस ने बताया आरोपियों के नाम अजेश कुमार गिल और गुरुसेवक हैं. पूछताछ के दौरान दोनों के पंजाब और राजस्थान से होने की जानकारी मिली है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और सलमान खान के फॉर्म हाउस में घुसने के उनके मनसूबे का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इन सबके बीच पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड मिलने के चलते दोनों के खिलाफ कईं धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामला गंभीर है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

 

 

 

 

Share This: