BREAKING: Threat to kill Union Minister and MP Giriraj Singh
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को कथित तौर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद अब बिहार के एक और सांसद को धमकी दी गई है। इस बार निशाने पर बेगूसराय से सांंसद और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह को Whatsapp कॉल के जरिए धमकी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिरिराज सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘अमजद 1531’ नाम से आए एक व्हाट्सऐप कॉल के जरिए उनको धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक गिरिराज सिंह ने इस मामले में DGP को जानकारी दी है और बताया है कि उन्हें फोन कर धमकी दी गई है। हाल ही में गिरिराज सिंह ने अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा खत्म की है। इस यात्रा के दौरान वो अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहे।
पप्पू यादव को धमकी दिए जाने के बाद अब गिरिराज सिंह को धमकी दिए जाने के मामले ने सबको चौंका दिया है। केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाले के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। यहां आपको बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
पप्पू यादव ने अमित शाह को लिखा था खत –
बिहार में पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की धमकी को संज्ञान में लेते हुए उनके सुरक्षा घेरा को बढ़ाने की मांग की थी। पूर्णिया सांसद ने गृहमंत्री को लिखे पत्र में कहा था कि आज जब लौरेन्स विश्नोई गैंग ने लगातार देश में घटना पर घटना कर रहे है। एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने घटना का विरोध किया। विरोध करने पर लौरेन्स विश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान मारने की धमकी मेरे मोबाईल पर दिया है।
जिसकी कॉपी मैं सहज उपलब्धता के लिए संलग्न कर रहा हूँ। इतनी बड़ी जान लेवा धमकी देने के बाबजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार के गृह मंत्रालय एवं केन्द्रीय गृह मंत्रालय मेरे सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है । लगता है, मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए ही सक्रिय होगें ।अतः श्रीमान से आग्रह है कि समय रहते मेरी सुरक्षा घेरा को “वाई श्रेणी” से बढ़ाकर “जेड श्रेणी” सुरक्षा घेरा किया जाय।