BREAKING : 19 आयकर आयुक्तों को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त पद पर पदोन्नति, छत्तीसगढ़ से यह नाम ..

BREAKING: Promotion of 19 Income Tax Commissioners to the post of Principal Chief Income Tax Commissioner, this name from Chhattisgarh..
रायपुर। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्तियों संबंधी कमेटी ने देश भर के 19 आयकर आयुक्तों को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (पी सी सी आई टी) पद पर पदोन्नति दे दी है। इनमें छत्तीसगढ़ के कमिश्नर वीर बिरसा एक्का भी शामिल हैं। फिलहाल इन सभी अफसरों पदोन्नति उपरांत नई पोस्टिंग या ट्रांसफर नहीं किया गया है। वे फिलहाल यथावत बने रहेंगे। इनके अलावा बिलासपुर के पीके मिश्रा भी चीफ कमिश्नर पदोन्नत किए गए हैं ।