Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अफरा-तफरी

 

BREAKING: Panic after threat to bomb Bhopal airport

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से अफरा-तफरी मच गई। ईमेल से मिली धमकी के बाद पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। ईमेल में भोपाल एयरपोर्ट के साथ ही देश के कई अन्य दूसरे एयरपोर्ट्स के नाम भी लिखे गए हैं। ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद जांच शुरू हो गई है।

गांधी नगर पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत पर रिपोर्ट लिख ली गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। राजा भोज एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा द्वारा गांधी नगर थाने में दी। शिकायत के अनुसार 29 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर विमान पत्तन निदेशक के आधिकारिक ईमेल पर मेल मिला, जिसमें भोपाल समेत देश के अन्य विमान तल और एयरक्राफ्ट पर बम से हमला होने की धमकी दी गई थी।

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सर्चिंग की। इसके साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों की जांच भी की गई। करीब 2 घंटे चली इस जांच के दौरान कोई भी चिंता की बात सामने नहीं आई, लेकिन धमकी के कारण एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, पुलिस और साइबर विशेषज्ञ इस ई—मेल की जांच कर रहे हैं।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: