Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : पूरे परिवार की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, कोई निशान नहीं, एयरप्लेन मोड में था फोन

BREAKING NEWS: Whole family died under mysterious circumstances, no trace, phone was in airplane mode

वाराणसी| वाराणसी में तीन लोगों का एक परिवार रेलवे कॉलोनी में अपने घर के अंदर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध और मुख्यालय) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शुरूआती जांच में संकेत मिला है कि या राजीव रंजन पटेल (32) अपनी पत्नी अनुपमा (30) और उनका ढाई साल का बेटा हर्ष या तो खुदकुशी से मरे हैं या उनकी दम घुटने से मौत हुई है, क्योंकि कमरे में अलाव की राख भी पाई गई है। सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के घर में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश का कोई निशान नहीं है।

मृतक राजीव जो रेलवे सिग्नलिंग विभाग के अधिकारी थे। मामला तब सामने आया जब उनका सहायक संतोष कुमार साहनी कार्यालय के कमरे की चाबियां लेने उनका घर पहुंचा। बार-बार प्रयास के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खोला गया। साहनी किसी तरह घर में दाखिल हुआ, तो पटेल, उनकी पत्नी और बेटे के शव को बिस्तर पर देखा, जिसके बाद उसने शोर मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही आदमपुर थाना पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंचे। शवों के पास मिले दो मोबाइल फोन एयरप्लेन मोड में थे। शवों की स्थिति जहरीला पदार्थ खाने की ओर इशारा कर रही थी। पुलिस ने कहा कि मौतों के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: