Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : महिला IPS की जान को खतरा ..

BREAKING NEWS: Threat to life of female IPS..

बिहार। बिहार की होम गार्ड और फायर सर्विसेज की डीजी शोभा ओहटकर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके ही विभाग की डीआईजी अनुसूया रणसिंह ने उन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शोभा ओहटकर के खिलाफ ऐसा ही मामला छह महीने पहले आया था, जब तत्कालीन होम गार्ड और फायर सर्विसेज विभाग के डीआईजी विकास वैभव ने ट्रांसफर से पहले उन पर इसी तरह के आरोप लगाए थे.

डीआईजी अनुसूया सिंह ने इसको लेकर एक पत्र लिखा है, जिसकी कॉपी बिहार के मुख्य सचिव और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) को भेजी गई है. इसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. इस पत्र में आईपीएस अधिकारी ने दावा किया है कि जब जब राज्य सरकार ने फायर सर्विसेज के रूप में उपयोग के लिए 138 वाहन खरीदने का टेंडर निकाला था तो उसमें स्पष्ट रूप से घोटाला चल रहा था. डीआइजी साहू ने पत्र में आरोप लगाया कि जब उन्हें कुछ आगामी कागजी कार्रवाई की समीक्षा करने का काम सौंपा गया था, तो सरकारी पोर्टल पर जारी तीन बोलियों के माध्यम से बिल्कुल समान विशिष्टताओं के वाहनों को आमंत्रित किया गया था. डीआइजी ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने डीजी ओहटकर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया क्योंकि वह उस समय छुट्टी पर थीं, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ओहटकर की अनुपस्थिति में डीआईजी ने राज्य वित्त विभाग के नोडल अधिकारी से संपर्क करने का दावा किया, जिन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि इस टेंडर में करीब साढ़े छह करोड़ की गड़बड़ी हुई है.

सिंह ने ओहटकर को वाट्सएप पर वित्त विभाग के विशेषज्ञ की प्रतिक्रिया के बारे में बताया ताकि उनका ध्यान इधर आकर्षित हो. डीआईजी के वित्त विभाग से संपर्क करने से डीजी गुस्सा हो गईं और फिर उन्हें वापस बुलाया. पत्र में साहू ने आरोप लगाया कि इसके बाद फोन पर 90 मिनट से अधिक समय तक अपमानित किया. उन्होंने दावा किया कि इसमें करियर के लिए खतरा है. साहू ने दावा किया कि मानसिक प्रताड़ना की वजह से वह बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए जाना पड़ा. पत्र में खुद को एसओएस कॉल बताते हुए उल्लेख किया गया है कि डीआईजी विकास वैभव समेत कई अन्य अधिकारियों का भी यही हश्र हुआ है. इस पत्र में अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 के बीच साहू को जारी किए 8 कारण बताओ नोटिस के जवाब भी शामिल हैं.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: