Trending Nowदेश दुनिया

ब्रेकिंग न्यूज़: सीएम नीतीश कुमार,के करीबी मंत्री के साले पर कसा शिकंजा… ईडी और IT ने एक साथ मारा छापा

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के साले के घर पर गुरुवार सुबह एक साथ ईडी और इनकम टैक्स ने छापा मारा। ईडी और इनकम टैक्स की टीम एक साथ विजय चौधरी के साले अजय कुमार सिंह के घर छापा मारने पहुंची, जिससे हड़कंप मच गया। जांच एजेंसी के अधिकारी सात वाहनों से कार्रवाई करने पहुंचे। सभी वाहन रांची और पटना नंबर के हैं। अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर जांच एजेंसी की कार्रवाई चल रही है। अजय सिंह का लोहा फैक्ट्री समेत दर्जन भर से ज्यादा उद्योग धंधे हैं

इधर, घर के बाहर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। गली में किसी के घुसने पर मनाही है। वहीं, मीडिया को देखते हुए घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: