ब्रेकिंग न्यूज : 36 घंटे से जारी आईटी टीम की कार्रवाई, दो सगे भाइयों के घर पहुंची टीम

कोरबा। आईटी टीम की छापेमार कार्रवाई कल बुधवार से चल रही है। आईटी टीम की छपेमार कार्रवाई अब तक 4 जिलों में कर चुकी है। वही आईटी टीम की कार्यवाही पिछले 36 घंटे से राजकुमार अग्रवाल के यहां जांच में टीम मुस्तेद है। आप को बता दे कि टीम राजकुमार अग्रवाल के निवास से निकलकर अब, कोलवाशरी पहुंच गई है। यहां दो सगे भाइयों के यहां आईटी की टीम ने छापा मारा है। टीम अपनी कार्रवाई कर निवास व दफ्तर में दस्तावेज खंगाले रही है।