Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

खरोरा। kharora  रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के धनसूली dhansuli  प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक head reader  ने स्कूल में ही फांसी suicide  लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रधानपाठक ने स्कूल की स्कूल की खिड़की में फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रधान पाठक के शव को पोस्टमार्टम postmartam  के लिए भेज दिया है और आत्महत्या का कारणों का पता लगा रही है।

Share This: