BREAKING NEWS : पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 40 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार..

कोरिया। पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है । इसी कड़ी में मनेन्द्रगढ़ थाने को सूचना मिली कि एमपी के एक वाहन में भारी मात्रा में शऱाब भरकर लाया जा रहा हैं। जिसके सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई करने के लिए रवाना हुई
पुलिस ने संदेही व्यक्तियों को ग्राम पेण्ड्री तिरहा के जनकपुर मार्ग पर घेरा और उसके वाहन को जब्त कर लिया । तलाशी के दौरान वाहन से 40 पेटी अंग्रेजी शराब प्राप्त हुई । जिसे जब्त कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों की पहचान संजीत श्रीवास्तव उर्फ श्याम सुन्दर ( 39 वर्ष) , प्रेम सिंह (42 वर्ष ) , अर्पित सिंह ( 23 वर्ष) और वाहन चालक मुकेश कुमार प्रजापति ( 25 वर्ष) के रुप में हुई पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सहायक उप निरीक्षक आर०एन०गुप्ता, आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राजेश कुमार, भूपेन्द्र यादव, पुरूषोत्तम बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।