Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़: ईट भट्टे की आग में जलकर 6 लोगों की दर्दनाक मौत… थाना बसना जिला महासमुंद की घटना पढिये पूरी ख़बर

उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश

रायपुर  बसना जिला महासमुंद के ग्राम गढ़फुलझर से एक बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है इस घटना में शराब के नशे में मदमस्त 6 श्रमिक ईट भट्टे पर नशे में सो गए इसके चलते सभी श्रमिकों की जलकर मौत हो गई है घटना की जानकारी पुलिस को सुबह लगी जिसमें मौके पर स्थानीय थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर टीम के साथ पहुंच गई है और घटना की जांच की जा रही है यह ईट भट्टा कुंज बिहारी पांडे का बताया जा रहा है जिसमें श्रमिकों को ईद जमाने की जिम्मेदारी दी गई थी थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के मुताबिक गढ़फुलझर के ईट भट्ठे में मंगलवार की देर रात 6 श्रमिक पहले जमकर नशा किया फिर उसी नशे में ईट भट्टे के ऊपर चढ़ गए चढ़ने से पहले ईट भट्टे में आग लगा दी और नशे की धुन में सभी सो गए जिसकी तपन से जलकर सभी की बहुत हो गई है मौके से पुलिस ने 5 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं जबकि एक श्रमिक की अस्पताल में जान जाने की खबर मिली है पुलिस का कहना है कि मृतक श्रमिकों में सोना चंद तरुण मीना मनोहर गया और द नारों शामिल है जिनकी मौतें हो गई है परिवार वालों को सूचना दे दी गई है और सभी घटनास्थल में पहुंच गए हैं पुलिस श्रमिकों के शव को बरामद कर पंचनामा की कार्रवाई बाद पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय चिकित्सालय भिजवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है ऐसा कहा जा रहा है कि सभी श्रमिक एक हादसे के शिकार हुए हैं फिलहाल सभी श्रमिक गढ़फुलझर ग्राम के ही रहने वाले बताए गए हैं जहां अब घटना के बाद मातम पसरा हुआ है पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मरने वालों में किसी और हादसे की कोशिका नहीं हुए थे सभी की उम्र 20 से 45 साल बताई जा रही है

Share This: