BREAKING NEWS : कांग्रेस महासचिव पर FIR, सहयोगी महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

BREAKING NEWS: FIR against Congress General Secretary, aide woman alleges molestation
गुवाहाटी। असम कांग्रेस महासचिव अपूर्व कुमार भट्टाचार्जी पर पार्टी की एक महिला सहयोगी द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुवाहाटी के भंगगढ़ पुलिस थाने में गुरुवार को दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत में महिला कार्यकर्ता ने मई में गुवाहाटी के राजीव भवन परिसर के अंदर अपने कमरे के पास उसे गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया।
शिकायत में महिला ने कहा- मैं थोड़ी देर के लिए चौंक गई थी, बाद में मैं वहां से चली गई और पार्टी के अपने साथी सदस्यों को घटना के बारे में बताया। तब से मैं मानसिक तौर पर परेशान हूं। जून 2022 में मैंने पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया। मुझे उम्मीद है कि पुलिस भट्टाचार्जी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।
पुलिस शिकायत के बाद, असम राज्य कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। बोरा ने समिति को निर्धारित समय के 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इस बीच, भट्टाचार्जी ने आरोपों से इनकार किया है और इसे निराधार करार दिया है।