Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : कांग्रेस विधायक ने आयकर विभाग पर लगाया गंभीर आरोप, 2 दिन से घर में कैद

BREAKING NEWS: Congress MLA made serious allegations against Income Tax Department, imprisoned in house for 2 days

झारखंड। झारखंड में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने इनकम टैक्स अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इनकम टैक्स अफसरों ने उन्हें बीते दो दिनों से घर में कैद कर रखा है. अनूप सिंह झारखंड के बेरमो से कांग्रेस विधायक हैं. अनूप सिंह ने कहा कि वो जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है और जांच में सहयोग कर भी रहे हैं, पिछले 2 दिनों से उन्हें घर में कैद कर रखा गया है. विधायक ने कहा कि इससे बच्चों और परिवार को भी परेशानी हो रही है. अनूप सिंह ने कहा कि इनकम टैक्स के अधिकारियों को मेरे घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.

बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राज्य के कई नेताओं, कारोबारियों, अफसरों और बिल्डरों के ठिकाने पर छापेमारी की है जिसमें अनूप सिंह भी शामिल है. विधायक अनूप सिंह के ठिकानों से मिले दस्तावेज से पता चला है कि कोयला फील्ड में उनकी एक दिन की औसत आमदनी एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के करीबियों और घर से भारी मात्रा में नकदी मिली है जो करोड़ों में है. इनकम टैक्स ने विधायक के रांची, पटना, और बेरमो में कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. अनूप सिंह के अलावा कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा में निजी और सरकारी आवास पर भी छापा पड़ा है. विधायक के करीबी ठेकेदार श्यामाकांत के ठिकानों पर भी रेड की गई है.

 

Share This: