Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : मुंबई के फेमस होटल में 4 जगह बम, अज्ञात शख्स ने उड़ाने की दी धमकी

BREAKING NEWS: Bombs at 4 places in Mumbai’s famous hotel, unknown person threatened to blow up

नेशनल डेस्क। मुंबई के एक फेमस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने फोन कर होटल में चार जगह बम रखे होने की बात कही। होटल को बम रखे जाने का फोन पर पूरे अधिकारियों द्वारा की गई तलाशी के बाद यह बात अफवाह निकली।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई के ललित होटल में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने वहां के कर्मचारियों को होटल के अंदर चार स्थानों पर बम रखे जाने की सूचना दी और इसे निष्क्रिय करने के लिए पांच करोड़ रुपए की मांग की।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और खोजी दस्तों ने होटल की तलाशी ली ,लेकिन वहां बम नहीं मिला और यह धमकी महज अफवाह निकली। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल पता लगा रही है कि जिस नंबर से फोन आया है वह किसका है। बता दें कि हाल ही में मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के व्हट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजा, जिसमें बताया है कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला किए जाने की आशंका है।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: