Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : बड़ा पुल हादसा, 60 फीट की ऊंचाई से रेल की पटरी पर गिरे 20 लोग, 8 की हालत गंभीर

BREAKING NEWS: Big bridge accident, 20 people fell on the rail track from a height of 60 feet, condition of 8 critical

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान कई यात्री ब्रिज से नीचे गिर गए. जानकारी के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई करीब 60 फिट थी. यानी 60 फीट ऊंचाई से लोग नीचे पटरी पर गिरे है.

बता दें कि इस हादसे में करीब 20 यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं. जिनमें से 8 की हालत नाजुक बताई जा रही है. गौरतलब है कि काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कई यात्री 1 नंबर प्लेटफार्म से 4 नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे. तभी अचानक इस पुल का एक हिस्सा ढह गया. घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है.

पुल गिरने की घटना पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह घटना करीब 5 बजे की है. जब अचानक से पुल बीच से ही नीचे आ गिरा. रेलवे ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दौरान करीब 20 लोग घायल हुए हैं. उनमें से 13 लोगों की जानकारी सामने आई है.

आंध्र प्रदेश में टला एक हादसा

इससे पहले आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के कुप्पम में भी बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल वहां एक ट्रेन रुकी हुई थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई. ट्रेन में आग लगने से अचानक भगदड़ मच गई. बता दें कि बेंगलुरू से कुप्पम होते हुए हावड़ा एक्सप्रेस के S9 एसी कोच में आग लग गई.

ट्रेन के कोच में लगी थी आग

लोको पायलट की सूचना पर ट्रेन को कुप्पम स्टेशन पर रोक दिया गया. इस दौरान सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. हालांकि इस हादसे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मोरबी में हुआ था बड़ा पुल हादसा

बता दें कि बीते दिनों गुजरात के मोरबी में भी एक पुल हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश को दहला दिया था. गुजरात के मोरबी में हैंगिंग ब्रिज पर एक रविवार के दिन कई लोग पहुंचे हुए थे. नदी के ऊपर बने पुल बीच से टूटा और नीचे गिर गया. इस दौरान करीब 140 लोगों की जान गई थी. इस हादसे ने प्रशासन और कंस्ट्रक्शन के काम पर खूब सवाल खड़े किए थे.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: