Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़. बेमेतरा के और… गोदाम में लगी भीषण आग करोड़ों का सामान जलकर खाक।

बेमेतरा.शॉर्ट सर्किट से लगी आग की वजह से पूरा घर और गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया. जिससे दुकान मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ हैं.किराना व्यापारी राजू देवांगन के घर में भीषण आग लगने के चलते करोड़ों का नुकसान हो गया है. दमकल की गाड़ी पहुंचने से पूर्व ही घर और गोदाम को आग ने पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया. रायपुर रोड स्थित सुंदर नगर के किराना व्यवसाई राजू देवांगन व गोदाम स्थित है । जहां घर में ही गोदाम था और पूरा गोदाम समान से खचाखच भरा हुआ था ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के वजह से हादसा हुआ है.

Share This: