BREAKING NEWS : महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी के हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अब मैं पार्टी की मजबूती के लिए काम करूंगा.
एनडीए को मात्र 17 सीट मिलीं
भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) महाराष्ट्र में 45 से अधिक सीट जीतने के अपने लक्ष्य से काफी पीछे रह गया और उसे सिर्फ 17 सीट मिलीं। राज्य में भाजपा को नौ सीट मिली हैं, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में जीती गई 23 सीट से बहुत कम हैं। उसकी सहयोगी शिवसेना को सात सीट पर जीत मिली है। एक अन्य सहयोगी अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को एक सीट मिली है।