Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार, हथियार बरामद

BREAKING: Major action by Delhi Police, 7 shooters of Lawrence Bishnoi gang arrested, weapons recovered.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पैन इंडिया कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार हुए हैं. सभी शूटर्स की गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है. पुलिस ने शूटर्स के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक ये शूटर्स हरियाणा में सुनील पहलवान का मर्डर करने वाले थे. गंगानगर में सुनील की रेकी की गई थी और हथियार भी आ गए थे. इस मॉड्यूल को आरजू बिश्नोई हेड कर रहा था. बता दें कि सुनील पहलवान पूर्व विधायक का भतीजा है. नफे सिंह राठी को जिस तरह जीपीएस से ट्रैक करके मारा गया था, उसी तरह सुनील पहलवान को भी ट्रैक करके मारने की साजिश थी. यह गिरोह वारदात को अंजाम दे पाती उससे पहले ही सभी शूटर्स को पकड़ लिया गया. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार गैंगस्टर्स पर काम कर रही है.

सबसे पहले बिहार के रहने वाले रितेश नाम के शूटर को 23 अक्टूबर को आईएसबीटी से पकड़ा गया. उसके 6 साथी बाद में पकड़े गए. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से गिरफ्तार इन्हें गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 6 सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. अब तक कि जांच में बाबा सिद्दकी हत्याकांड में इनकी संलिप्तता सामने नहीं आई है. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी शिकंजा कसा. एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. वह सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है.

अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज

साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. रिपोर्ट के मुताबिक वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था. अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था. जानकारी में मुताबिक अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. अनमोल को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी आया नाम

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच को आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के सीधे संपर्क में थे. हत्या करने वाले संदिग्ध तीन शूटरों ने हत्या से पहले एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (स्नैपचैट) के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से बातचीत की थी.

अनमोल बिश्नोई एक शूटर और साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर के संपर्क में था. अनमोल कनाडा और अमेरिका से आरोपियों के संपर्क में था. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरा की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब तक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: