
BREAKING: Jail DSP dies of heart attack
हरियाणा से दुखद खबर सामने आई है। यहां पानीपत जेल के डीएसपी जोगिंदर देसवाल की जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात वे अपने करनाल स्थित घर पर थे। सोमवार सुबह 5 बजे वे जिम गए। जहां वर्कआउट करते समय वे अचानक गिर पड़े। उन्हें फौरन करनाल के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खबर सामने आते ही पुलिस मकहमे में मातम छा गया। रिपोर्ट के अनुसार, वर्कआउट करते समय उनके सीने में तेज दर्द हुआ। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसी कारण उनका निधन हुआ। फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।