Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : IAS की लाखों की संपत्ति कुर्क, ED ने राज्य के इस अफसर पर की कड़ी कारवाई

BREAKING: IAS property worth lakhs attached, ED takes strict action against this state officer

नई दिल्ली| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के पूर्व अधिकारी अभय कांत पाठक की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में उनकी 66 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ईडी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है। ईडी ने पाठक और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा 9.35 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति के अधिग्रहण से संबंधित, सतर्कता सेल पुलिस स्टेशन कटक द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर पीएमएलए जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान, ईडी ने ओडिशा पुलिस द्वारा उनके बेटे आकाश कुमार पाठक से जुड़ी कई अन्य एफआईआर और चार्जशीट भी एकत्र की और उनकी जांच की। ईडी ने कहा कि इन एफआईआर और चार्जशीट में आकाश और अन्य की आपराधिक गतिविधियों का खुलासा हुआ है, जिन्होंने टाटा मोटर्स में नौकरी देने के बदले भोले-भाले लोगों को ठगा था। ईडी ने पहले तलाशी अभियान चलाकर एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की थी। अभय कांत पाठक व अन्य के खिलाफ प्रावधान कुर्की आदेश भी इससे पहले अप्रैल 2022 में जारी किया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: