
BREAKING: HC notice to Shahrukh Khan, Akshay Kumar and Ajay Devgan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेम सितारे शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नोटिस भेजा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने एक अवमानना याचिका का जवाब देते हुए इलाहाबाद कोर्ट की लखनऊ पीठ को सूचित किया कि उनकी ओर से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को गुटखा कंपनियों के विज्ञापनों के संबंध में नोटिस जारी किया है।
केंद्र सरकार के वकील ने लखनऊ पीठ को बताया कि इस मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय भी कर रहा है। इस वजह से इस याचिका को खारिज कर दिया जाए। इस पर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 9 मई 2024 की तारीख तय कर दी है। यह आदेश जस्टिस राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने एक अवमानना याचिका पर पारित किया है।
दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले में अहम सुनवाई हुई। सुनवाई में केंद्र की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे की ओर से बताया गया कि केंद्र सरकार ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब- तलब किया गया है। वहीं, न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की पीठ ने पहले केंद्र सरकार को याचिकाकर्ता के प्रतिवेदन पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था। दलील दी थी कि इन अभिनेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्हें उच्च सम्मान दिए गए हैं। लेकिन, वे गुटखा कंपनियों के लिए विज्ञापन कर रहे हैं।