BREAKING : नहीं रहें पूर्व विधायक, सड़क हादसे में निधन, सीएम ने जताया गहरा दु:ख
BREAKING: Former MLA no more, died in road accident, CM expressed deep sorrow
डेस्क। ओडिशा में कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास से जुड़ी बूरी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, विधायक अर्जुन चरण दास की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। यह घटना बीते दिन शनिवार की है, जब जाजपुर जिले में उनकी बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास के एक्सीडेंट के बारे में बताया कि, “एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। ये हादसा शनिवार को हुआ। सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मानस रंजन चक्र ने बताया कि, एक्सीडेंट जिले के खारसरोटा पुल पर उस समय हुआ, जब बिंझरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दास की मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी।”
अधिकारी ने कहा कि, “दास को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दोपहिया वाहन पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।” बता दें सीएम राव ने पूर्व विधायक के निधन पर दुख जताया है।
कौन थे अर्जुन चरण दास :
वहीं, अगर पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास के बारे में बात करे, तो पूर्व विधायक हाल ही में कुछ दिनों पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति में शामिल हुए थे। अर्जुन दास पूर्व सासंद अनादि दास (Anadi Das) के बेटे थे, जिन्होंने जााजपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। अनादि दास 1971, 184 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में चुने गए थे। बता दें, दास दुर्घटना के समय जाजपुर से भुवनेश्वर जा रहे थे। बीआरएस ओडिशा के संस्थापक सदस्य अक्षय कुमार ने बताया कि, दास पार्टी के एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने के लिए राज्य की राजधानी भुवनेश्वर जा रहे थे।