Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : देश के बड़े घोटालों का पर्दाफाश करने वाले ED के पूर्व अफसर कपिल राज ने दिया इस्तीफा, केंद्र ने मंजूर किया

BREAKING: Former ED officer Kapil Raj, who exposed the country’s biggest scams, resigned, the Centre accepted his resignation

नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व अपर निदेशक और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। केंद्र सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। यह आदेश वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया है, जो 17 जुलाई 2025 से प्रभावी है।

कौन हैं कपिल राज?

कपिल राज ने ईडी में रहते हुए दिल्ली शराब घोटाले और झारखंड में मनरेगा घोटाले जैसे बड़े मामलों की जांच की थी। उनकी जांच के आधार पर कई नेताओं और अधिकारियों को जेल भेजा गया और करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई। उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल घोटालों का खुलासा किया था।

केंद्र का आदेश

केंद्र सरकार ने जारी आदेश में कहा है कि कपिल राज, जो फिलहाल अतिरिक्त निदेशक, DGGI (GST इंटेलिजेंस) दिल्ली जोनल यूनिट के पद पर थे, उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

Share This: