BREAKING : कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर फायरिंग, समर्थकों को लगी गोलियां
BREAKING: Firing on convoy of Congress candidate, supporters hit by bullets
हरियाणा के पंचकुला में विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर बदमाशों ने हमला कर दिया. कालका से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो चुनाव प्रचार के दौरान रायपुररानी से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले पर फायरिंग की गई.
समर्थक को लगी दो गोलियां –
जानकारी के मुताबिक भरौली गांव में उसके काफिले पर ये गोलीबारी की गई है. इस फायरिंग में प्रदीप चौधरी के समर्थक और काफिले की गाड़ी में सवार गोल्डी खेड़ी को दो गोली लगी है जिसके बाद उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे वहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
फायरिंग करने वालों बदमाशों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वो कौन थे और किस वजह से हमला किया. हालांकि सूत्रों ने बताया है कि दूसरे गैंग के लोगों ने ये फायरिंग की है क्योंकि गोल्डी खेड़ी भी गैंगस्टर माना जाता है. आशंका जताया जा रही है कि दुश्मनी की वजह से उस पर हमला हुआ है.