BREAKING : सिद्धू मूसेवाला के बाद मशहूर अभिनेत्री की गोली मारकर हत्या, सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग

BREAKING: Famous actress shot dead after Sidhu Musewala, firing indiscriminately
नई दिल्ली। तुनिशा शर्मा की मौत के सदमे से अभी लोग पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए थे कि अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ गई है. दरअसल, झारखंड की मशहूर एक्ट्रेस रिया कुमारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रिया झारखंड टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम और चेहरा थीं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के साथ कुछ बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया है, लेकिन इसमें असफल होने के बाद उन्होंने गुस्से में रिया कुमारी को गोली मार दी, जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
जानिए क्या है पूरी घटना –
यह घटना पश्चिम बंगाल के हाईवे पर घटी है. रिया उस अपने पति प्रकाश कुमार और 2 साल की बेटी के साथ कार से ट्रैवल कर रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस के पति ने 28 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे अपनी कार बग्नान के महेश खेड़ा ब्रिज के करीब रोकी. इसी दौरान कुछ बदमाश उनके साथ लूटपाट करने लगे. तभी एक्ट्रेस बदमाशों को रोकने का प्रयास करने के लिए बीच में आईं और अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जहां रिया की मौत हो गई.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच –
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिया अपने परिवार के साथ हावड़ा होते हुए कोलकाता जा रही थीं. कार उनके पति ही चला रहे थे. घटना के बाद भी जब वहां कोई भी शख्स उनकी मदद के लिए नहीं आया तो प्रकाश कुमार ने गाड़ी चलाते हुए खुद ही राजापुर थाना पिरतल्ला पहुंचे और स्थानीय पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी. फिलहाल पुलिस ने रिया कुमारी का शव बराबद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस उस इलाके के सीसीटीव फुटेज को भी बारीकी से खंगाल रही है.
मशहूर यूट्यूबर भी हैं रिया कुमारी –
गौरतलब है कि रिया कुमारी को झारखंड के लोकल टीवी सीरियल ‘चलचित्र’ के लिए जाना जाता है. वह एक मशहूर यूट्यूबर भी हैं. वहीं, रिया के पति प्रकाश कुमार भी इसी इंडस्ट्री से जुड़े हैं. वह पेशे से फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई ऐड फिल्म्स और शॉर्ट फिल्म्स का निर्देशन किया है. इसके अलावा उनका माइंस का भी बिजनेस है.