देश दुनियाTrending Now

BREAKING : निक्की को जिंदा जलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस गिरफ्त से भाग रहे विपिन के पैर में लगी गोली

BREAKING : ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली के सिरसा गांव में दहेज के लिए पत्नी निक्की को जलाकर मारने वाले पति विपिन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित विपिन पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। पुलिस को गोली चलानी पड़ी। विपिन के पैर में गोली लगी है। कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।

बेटे ने बयां की मां के साथ हुई बर्बरता की कहानी
सिरसा गांव में हुई महिला निक्की की जलाकर दर्दनाक मौत के मामले में निक्की के पांच वर्षीय बेटे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा मां के साथ पिता ने की मारपीट व बर्बरता की कहानी बयां करता नजर आ रहा है। बच्चा बताता है कि मां के साथ पहले उसके पिता ने मारपीट की। फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

परिवार में पसरा मातम
बेटी के साथ हुई बर्बारता व दर्दनाक घटना के बाद रूपबास गांव में मातम पसरा है। शांत्वना देने पहुंच रहे लोग भी पीड़ित स्वजन को रोता बिलखता देख अपने आंसू नहीं थाम पा रहे हैं। घटना के बाद से मृतका की मां मंजू सदमें में है। वह बार-बार बेहोश हो रही है। वहीं पिता भिखारी सिंह भी सदमें के कारण गुमसुम बैठे है। पीड़ित स्वजन का आरोप है कि विपिन शराब का आदि था। जिसके बाद से ही घर में झगड़े बढ़ गए थे। वह कुछ करता भी नहीं था।

 

Share This: