Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

BREAKING : रकुल प्रीत को ED ने भेजा समन, टॉलीवुड ड्रग मामले में होगी पूछताछ ..

BREAKING: ED sent summons to Rakul Preet, will be questioned in Tollywood drug case ..

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ईडी ने टॉलीवुड ड्रग मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है. प्रवर्तन निदेशालय रकुल प्रीत से 19 दिसंबर को पूछताछ करेगा. इससे पहले रकुल प्रीत से बीते 3 सिंतबर, 2021 को पूछताछ की गई थी. रकुल प्रीत के अलावा और भी कई अभिनेताओं से पूछताछ की जा चुकी है.

ईडी चार साल पुराने ड्रग्स तस्करी के मामले की जांच कर रही है. इस केस में जांच की आंच टॉलीवुड के कई अभिनेता भी आ चुकी है, इन सभी से पूछताछ की जा चुकी है. ईडी ने पिछले साल कई तेलुगु अभिनेताओं और निर्माताओं से पूछताछ की थी.

इससे पहले रकुल प्रीत तब चर्चा आई थीं, जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में मीडिया कवरेज को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाई कोर्ट से मांग की थी कि उनके खिलाफ ड्रग्स मामले में मीडिया रिपोर्ट को रोका जाए. रकुल प्रीत सिंह ने याचिका में कहा है कि मीडिया में चलाई जा रही खबरों से उनकी इमेज खराब हो रही है. उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनको लेकर कई फेक न्यूज़ भी दिखाई और छापी जा रही हैं. बहुत सारी खबरें बिना उनसे कन्फर्म किये चलाई जा रही हैं.

इससे पहले, 17 सितंबर को रकुल प्रीत सिंह ने हाई कोर्ट में इसी मामले पर याचिका दायर की थी जिस पर हाई कोर्ट ने रकुल प्रीत से इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री में शिकायत करने के लिए कहा था और एनबीए, प्रसार भारती समेत अन्य को नोटिस जारी किया था. ड्रग्स मामले में अपना नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें दिखाई जा रही थीं, जो बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के ड्रग्स के सेवन से जुड़ी हुई हैं. याचिका में उसके खिलाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई है. रकुल प्रीत ने हाई कोर्ट में लगाई अपनी याचिका में मीडिया पर आरोप लगाया है कि वो उनका उत्पीड़न कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: