Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : ED ने कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर मारा छापा

BREAKING: ED raids the premises of Congress MLA

बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक के. वाई. नानजेगौड़ा और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर सोमवार सुबह छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नानजेगौड़ा (61) कर्नाटक विधानसभा में मलूर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच के सिलसिले में मलूर और कोलार जिलों में उनके परिसरों और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसर में तलाशी ली जा रही है।

समझा जाता है कि ईडी ने यह मामला कुछ स्थानीय पुलिस की प्राथमिकियों के आधार पर दर्ज किया गया है।

नानजेगौड़ा ‘कोलार-चिकुबल्लापुर मिल्क यूनियन लिमिटेड’ के अध्यक्ष भी हैं।

Share This: