BREAKING: Deadly attack on ED team, assistant director injured
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर दिल्ली के बिजवासन इलाके में बड़ा हमला हुआ है। यह हमला उस समय हुआ जब ED की टीम साइबर अपराध से जुड़े PPPYL Cyber App Fraud केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए छापेमारी कर रही थी। इस हमले में ED के असिस्टेंट डायरेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अशोक शर्मा और परिवार ने किया हमला –
सूत्रों के अनुसार, जब ED की टीम बिजवासन में आरोपी अशोक शर्मा के घर पहुंची, तभी अशोक शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।
FIR दर्ज, पुलिस जुटी जांच में –
ED ने इस हमले को लेकर FIR दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि जब उनकी टीम छापेमारी कर रही थी, तब अचानक उन पर हमला किया गया। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
क्या है PPPYL Cyber App Fraud केस? –
ED की जांच में सामने आया है कि PPPYL Cyber App Fraud के जरिए बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग हो रही थी। इसी सिलसिले में बिजवासन इलाके में छापेमारी की जा रही थी। ED इस केस में गहराई से जांच कर रही है, ताकि साइबर धोखाधड़ी से जुड़े अन्य पहलुओं को उजागर किया जा सके।
अधिकारियों की सुरक्षा पर उठे सवाल –
इस घटना ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच एजेंसियों पर बढ़ते खतरों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग उठ रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस हमले ने न केवल जांच एजेंसियों को सतर्क कर दिया है, बल्कि साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में बढ़ती हिंसा पर भी ध्यान खींचा है।