
BREAKING: CRPF jawan shoots himself, stirs by jawan’s suicide
नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर ने राष्ट्रीय राजधानी में कथित तौर पर अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है। मृतक की पहचान 53 वर्षीय राजबीर सिंह के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा, उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के आवास पर तैनात किया गया था। अधिकारी ने कहा, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, इसके बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।