Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : सलमान की हत्या की साज़िश, सुक्खा गिरफ़्तार

BREAKING: Conspiracy to murder Salman, Sukha arrested

पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा भी बहुत बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी कीहाल ही में मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनपर हमले की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. अब सलमान सेजुडी एक बड़ी खबर रही है. मुंबई पुलिस ने सलमान की हत्या की साजिश रचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पानीपत, हरियाणा से अरेस्ट किया गया है और उसका नाम सुक्खा है. उसेनवी मुंबई लाया गया है और गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा

सलमान की हत्या प्लान कर रहे थे आरोपी

इस साल जून में पुलिस ने दावा किया था कि सलमान खान को, उनके नवी मुंबई स्थित फार्महाउस जाने के रास्ते में निशाना बनाए जानेका खुलासा हुआ है. इस साजिश से पहले अप्रैल में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, बांद्रा के बाहर अज्ञात लोगों के फायरिंग की थी.  

सलमान ने इस साल की शुरुआत में पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उन्हें अपने घर के बाहर हमला करने के लिए लॉरेंस बिश्नोईगैंग पर शक है और ये काम उन्हें और उनके परिवार में लोगों की हत्या के इरादे से किया गया

सलमान के फार्महाउस में घुसने की थी कोशिश –

सलमान का बयान उस चार्जशीट का हिस्सा है जो पुलिस ने इस मामले में फाइल की है. सलमान ने बताया था कि जनवरी 2024 में दोअज्ञात लोगों ने, नकली आइडेंटिटी के जरिए पनवेल के पास उनके फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी

पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और संपत नेहरा गैंग्स ने सलमान के मूवमेंट की जानकारी रखने के लिए उनके बांद्रा वाले घर, पनवेल फार्महाउस और शूटिंग लोकेशन पर 60-70 लोगों को काम पर लगाया था. सलमान की ह्त्या की साजिश रचे जाने कीजानकारी के बाद 24 अगस्त को पनवेल टाउन पुलिस स्टेशन में कई व्यक्तियों के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को मिल रही धमकियों और उनकी सुरक्षा को लेकर अरबाज खान ने हाल ही में इंडिया टुडे सेबात की थी. अरबाज ने कहा, ‘ये ऐसा दौर है जब आपको पता लगता है कि कौन आपके साथ खड़ा है. ये आपके आसपास हो रही बहुतसी चीजों को लेकर रियलिटी चेक करवा देता है.’

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: