Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : बीजेपी विधायक ने तोड़ा माइक, सदन में काईवाई के दौरान अजीब हरकत, 2 दिन के लिए निलंबित

BREAKING : BJP MLA broke mike, strange act during Kaiwai in the House, suspended for 2 days

बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार (14 मार्च, 2023) को जबरदस्त हंगामा हुआ। कहा जा रहा है कि सत्ता पक्ष की तरफ से गाली दी गई, तो प्रश्न कर रहे भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने माइक तोड़ दिया। इसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। माइक टूटने की घटना पर भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने कहा कि माइक टूटा नहीं था, खुल गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, रौशन के माइक तोड़ने के बाद लेफ्ट विधायकों ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया, जिससे दोनों दलों के नेताओं के बीच गाली-गलौज हो गई। इस दौरान मामला काफी बढ़ गया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे के लिए स्थगित करना पड़ा। भाजपा ने बिहार विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का मुद्दा उठाया और वेल में नारेबाजी की।

बीजेपी विधायक का दावा- माइक नहीं तोड़ा –

हालांकि, भाजपा विधायक रौशन ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने इसे ठीक करने की कोशिश की तो माइक्रोफोन खराब हो गया और अपने आप बंद हो गया। उन्होंने लेफ्ट के विधायकों पर आरोप भी लगाया।

रौशन ने कहा कि हमने आंगनवाड़ी वर्कर के मानदेय के संबंध में पूरक प्रश्न पर मंत्री से जवाब मांगा था। इस बीच मेरा माइक बंद हो गया। मैंने पूछा कि माइक बंद क्यों किया गया। इसके बाद सत्यदेव राम (बाएं विधायक) ने मुझे गाली दी। उन्होंने कहा कि मैंने माइक नहीं तोड़ा। जैसे ही मैंने इसे छुआ, माइक का ऊपरी हिस्सा खुल गया, यह पहले से ही खुला हुआ था।

विधानसभा में हंगामा किस वजह से हुआ? –

विधायक सत्य देव राम जिनकी पार्टी राज्य में नीतीश कुमार सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब रौशन बोल रहे थे, तब वे अपनी कुर्सी पर उठे थे। अध्यक्ष ने एक अन्य सदस्य का नाम पुकारा था, रौशन ने गुस्से में माइक्रोफोन तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैं केवल उनके खराब व्यवहार को इंगित कर रहा था, लेकिन उन्होंने मुझे अपशब्द कहे। इसके बाद सदन में दोनों पक्षों के सदस्य आमने-सामने आ गए। मामले को शांत कराने के लिए मार्शलों को बुलाया गया।

 

 

 

 

 

Share This: