Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : मुख्तार मामले की न्यायिक जांच करेंगी बांदा की सीजेएम गरिमा सिंह, बेटे ने दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की दी अर्जी

BREAKING: Banda’s CJM Garima Singh will conduct a judicial inquiry into the Mukhtar case, the son applied for post-mortem to be conducted by the doctors of Delhi AIIMS.

बांदा। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सज़ा काट रहे माफ़िया और नेता मुख़्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार शाम मृत्यु हो गई. यह जानकारी जेल प्रशासन ने दी है. मुख्तार अंसारी को गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था.

जहां दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। बांदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना था कि ”मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई.”

मामले की होगी न्यायिक जांच – CJM

मुख्तार अंसारी के मौत के मामले की बांदा के CJM न्यायिक जांच करेंगे. उन्होंने कहा है कि न्यायिक हिरासत में हुई मौतों के विवादित मामलों में न्यायिक जांच कराना नियम है.सीजेएम एम-एमएलए कोर्ट की जांच अधिकारी गरिमा सिंह को 1 महीने में जांच रिपोर्ट पेश करना होगा.

मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम हुआ पूरा –

मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद अब डॉक्यूमेंटेशन की कार्यवाही की जा रही है. कार्यवाही के बाद शव को वाहन से गाजीपुर के लिए रवाना किया जाएगा.

मुख्तार अंसारी के बेटे का जिलाअधिकार को पत्र –

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: