BREAKING : अमित शाह का ऐलान .. भाजपा राज्यों में लाएगी समान नागरिक संहिता (UCC)
BREAKING: Amit Shah’s announcement… BJP will bring Uniform Civil Code (UCC) in the states.
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में समान नागरिक संहिता (UCC) पर बड़ा ऐलान करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ लाकर तुष्टिकरण की राजनीति शुरू की, जबकि भाजपा ने इसे खत्म करने का संकल्प लिया है। शाह ने बताया कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने यूसीसी लागू किया है और अन्य राज्यों में भी इसे लाने की प्रक्रिया जारी है।
राज्यसभा में संविधान पर दो दिन की चर्चा के समापन पर गृह मंत्री ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “संविधान को लहराना और बहकाना कांग्रेस की पुरानी आदत है। भाजपा ने हमेशा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम किया, जबकि कांग्रेस ने सत्ता बचाने के लिए संविधान का दुरुपयोग किया।”
तुष्टिकरण और ट्रिपल तलाक का मुद्दा उठाया –
शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए ट्रिपल तलाक को लेकर भाजपा के कदमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमने ट्रिपल तलाक समाप्त कर मुस्लिम माताओं और बहनों को न्याय दिया। कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के चलते मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की अनदेखी की।”
कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप –
गृह मंत्री ने काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट को दबाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन कांग्रेस ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए समाज को बांटने का काम किया है।
भाजपा के लिए UCC प्राथमिकता –
शाह ने स्पष्ट किया कि भाजपा के एजेंडे में समान नागरिक संहिता को लागू करना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “हमने उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर दिखाया कि यह संभव है। आने वाले समय में भाजपा शासित अन्य राज्यों में भी इसे लागू किया जाएगा।”
शाह के इस बयान के बाद यूसीसी को लेकर देशभर में चर्चा तेज हो गई है। भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बना सकती है, जबकि विपक्ष इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने की तैयारी कर रहा है।