BREAKING: Amit Aggarwal appointed as Pharmaceuticals Secretary in the Central Government
रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर अमित अग्रवाल केन्द्र सरकार में फार्मास्युटिकल्स सेकेट्री बनाए गए हैं। विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं।
भाप्रसे के 93 बैच के अफसर अमित अग्रवाल केन्द्र सरकार में यूनिक आइडेंटीफिकेशन आथरिटी के सीईओ के पद पर हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में वो वित्त सचिव रह चुके हैं।