BREAKING : मंत्रिपरिषद के गठन के बाद बनाई गईं नई कैबिनेट समितियां, सहयोगी दलों के मंत्रियों को भी मिली जगह
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/07/pti06_07_2024_000085a_0_jpg_1717.webp)
BREAKING: After the formation of the Council of Ministers, new cabinet committees were formed, ministers from allied parties also got place.
नई दिल्ली। इस बार मोदी 3.0 कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी दलों को तवज्जो मिली। केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट कमेटियों को गठन कर दिया, जिसमें जेडीयू और टीडीपी समेत घटक दलों के मंत्रियों को जगह मिली।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। आइए जानते हैं कि कैबिनेट समितियों में कौन-कौन सदस्य बनाए गए हैं।
Central Government cabinet committees formed. pic.twitter.com/A3u7lz9gdm
— ANI (@ANI) July 3, 2024