BREAKING : हिंदू संत चिन्मय कृष्ण की गिरफ्तारी के बाद वकील रमेन रॉय पर हमला, आईसीयू में भर्ती
BREAKING: After the arrest of Hindu saint Chinmoy Krishna, lawyer Ramen Roy was attacked, admitted in ICU.
नई दिल्ली। बांग्लादेश में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. जब से शेख हसीना को सत्ता से बेदखल किया गया तब से हिंसा का एक दौड़ शुरू हो गया है. हिंसा बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहा है. हिंदू संत चिन्मय कृष्ण प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी ने बवाल को और बढ़ा दिया. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ के कोलकाता प्रवक्ता राधारमण दास ने संत चिन्मय कृष्ण को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.
उन्होंने दावा किया है कि वकील रमेन रॉय, जिन्होंने बांग्लादेश के हिंदू संत चिन्मय कृष्ण प्रभु दास का वहां एक कानूनी मामले में बचाव किया था, पर ‘कट्टर इस्लामिक’ लोगों ने बड़ा क्रूर हमला किया. साथ ही हमलावरों ने उनके घर में तोड़फोड़ भी की. राधारमण दास ने बताया कि रमन रॉय अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
इस्कॉन के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि रामेन रॉय की “गलती” चिन्मय दास का कोर्ट में बचाव करना था. इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता ने दावा किया कि हमले में रामेन रॉय गंभीर रूप से घायल हो गए और वे फिलहाल आईसीयू में हैं और अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
राधारामन दास ने एक्स पर आईसीयू में रॉय की तस्वीर के साथ पोस्ट किया, “कृपया वकील रामेन रॉय के लिए प्रार्थना करें. उनकी एकमात्र ‘गलती’ चिन्मय कृष्ण प्रभु का कोर्ट में बचाव करना था. इस्लामवादियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर बेरहमी से हमला किया, जिससे वे आईसीयू में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.