Trending Nowशहर एवं राज्य

Breaking :भाटिया डिस्टलरी”अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर सहित शराब घोटाला के आरोपियों के ठिकानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की छापेमारी

Breaking news. World news with map backgorund. Breaking news TV concept. Vector stock.

रायपुर/बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में छह हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट के बाद एसीबी ईओडब्ल्यू ने रविवार को भाटिया डिस्टलरी,अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर सहित इस मामले के वारंटियों के 13 ठिकानों पर रविवार का छापेमारी की है।

CG Liquor Scam: सूत्रों के अनुसार बिलासपुर सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड समेत अनिल टुटेजा के ठिकानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की टीमों पड़ताल कर रहीं है।

CG Liquor Scam: जानकारी के अनुसार ईओडब्लू ने दो दिन पहले ही विधि अधिकारियों के साथ बैठक कर एफआईआर की गहन समीक्षा की थी। इनके अलावा स्वर्ण भूमि परिसर शराब दुकानों के लिए प्लेसमेंट कर्मी उपलब्ध कराने वाली फर्म के साझेदार के ​आवास में भी अफसर पहुंचे हैं। ये फर्म आईटीएस अफसर और शराब निगम के पूर्व एमडी एपी त्रिपाठी की पत्नी की बताई गई है।

Share This: