Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : 8 लोगों की मौत, रेल फाटक पर बड़ा हादसा, मचा हड़कंप

BREAKING: 8 people died, a big accident at the railway gate, there was a stir

धनबाद। झारखंड के धनबाद से एक बड़ी खबर आ रही है। हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर बड़ा हादसा हो गया। घटना में 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है। 25000 वोल्ट का बिजली का तार गिरने से 8 लोगों की मौके पर मौत होने की सूचना है। घटना को लेकर रेल परिचालन रोका गया।सभी मृतक ठेका मजदूर बताए जा रहे हैं. यह घटना पोल लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ है. इस घटना के कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

कालका से हावड़ा जा रही डाउन नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन पर रोका गया। हावड़ा से बीकानेर जा रही प्रताप एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारी और रेलवे के डॉक्टर सड़क मार्ग से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। दुर्घटना राहत मेडिकल यान धनबाद से खुल चुकी है। बिजली के तार से कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है।

Share This: