Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : 2 बच्चों सहित एक ही परिवार के 7 जिंदा जले ..

BREAKING: 7 people of the same family, including 2 children, were burnt alive.

मुंबई। मुंबई के चेंबूर स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. मरने वालों में एक बच्ची और 10 साल का एक लड़का भी शामिल हैं. यह हादसा सुबह 4:30 से 5 बजे के बीच हुआ, जब जी+2 मकान में आग लगी. इस मकान के नीचे किराने की दुकान थी, जिसके ऊपर दो मंजिला घर बना हुआ था. शॉर्ट सर्किट से आग पहले दुकान में लगी और फिर पूरे घर में फैल गई.

इसके अलावा, एक और घटना में शनिवार रात ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट’ की इमारत में भीषण आग लग गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और बाद में आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आग रात 10:21 बजे सेवरी इलाके की पांच मंजिला ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट’ इमारत में लगी. यह ‘स्तर-दो’ (भीषण) की आग थी, जिसने इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: