Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : कांग्रेस में बागियों की वापसी पर फैसला करने के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित, बैज व महंत भी शामिल

BREAKING: 7-member committee formed to decide on the return of rebels in Congress, Baij and Mahant also included

नई दिल्ली। बागियों की कांग्रेस में वापसी के आवेदनों पर विचार के लिए पार्टी ने सात सदस्यीय समिति बनाई है। इसमें प्रदेश अध्यक्षदीपक बैज, और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत हैं।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने प्रदेश के नेताओं से चर्चा के बाद समिति बनाई है। इसमें दोनों प्रभारी सचिव जरिता लैटफलांग,संपतकुमार, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, और मोहन मरकाम भी है।

पार्टी से निष्कासित कई वापसी के लिए प्रयासरत हैं। इनमें पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह भी शामिल हैं। इनके आवेदनों पर विचार कियाजाएगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: